Monday, October 7, 2013

आज का सच

सीमा स्मृति 
    1
ये सिलसिला
खौफ के घने साए
बढ़ते चले जाएँ,
माँ- बेटी -बहू
हर दिल पे छाएँ
काश ऐसा हो जाए।
           2
वो नाजो पली
काम पर थी चली
बाधाएँ रोज़ मिलीं,
पार न पाए
हर ओर दानव
कैसे लाज बचाए।

    3
हर शहर
दरिन्दे हैं घूमते
जाल हैं बिछाते,
क्यों मैं बेटी हूँ
रोज देते हैं घाव
देवी कह सताते ।

त्रिवेणी में प्रकाशित मेरा पहला सदोका
हिमांशु भाई साहब को हार्दिक धन्‍यवाद


No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.